Infosys Nithari Village :- मैं यहां आकर बहुत प्रभावित हुआ हूं:-इन्फोसिस के उच्च अधिकारी प्रभात कुमार - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

28/12/2024

Infosys Nithari Village :- मैं यहां आकर बहुत प्रभावित हुआ हूं:-इन्फोसिस के उच्च अधिकारी प्रभात कुमार

इन्फोसिस के उच्च अधिकारी प्रभात कुमार और उनकी पत्नी रिक्की डे का निठारी गांव दौरा किया.

इन्फोसिस कंपनी के उच्च अधिकारी प्रभात कुमार और उनकी पत्नी रिक्की डे ने अचानक निठारी गांव स्थित देश के पहले क्रोशिया स्कूल, श्रीमती विद्या देवी स्कूल ऑफ क्रोशिया और कीनिटिंग का दौरा किया। उन्होंने वहां क्रोशिया और कीनिटिंग सीख रही छात्राओं से मुलाकात की और उनके कौशल को सराहा।

इसके बाद, वे सखा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने महिलाओं से बातचीत की और उनके जीवन में आए बदलाव की प्रेरणादायक कहानियाँ सुनीं। उन्होंने महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रशंसा की और उनके आत्मनिर्भर बनने के इस सफर को सराहा।

प्रभात कुमार ने कहा मैं यहां आकर बहुत प्रभावित हुआ हूं। इन महिलाओं की मेहनत और समर्पण देखकर मुझे विश्वास है कि वे न केवल अपने परिवारों के लिए बल्कि समाज के लिए भी मिसाल बनेंगी। इन्फोसिस हमेशा ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करता है जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देते हैं।" सखा की अध्यक्ष विभा चुग ने कहा हमारा उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है। प्रभात कुमार और रिक्की डे का दौरा हमारे प्रयासों के प्रति एक बड़ी मान्यता है। उनके समर्थन से हम और भी महिलाओं तक यह पहल पहुंचा सकेंगे। यह दौरा महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रेरणा साबित हुआ।इस अवसर पर राजेश अंबावता भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here