Bihar :-Let's Inspire Bihar 2028 तक बिहार के हर पंचायत में अध्याय स्थापित जन-जन तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित है! - Sandhya Today

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

30/12/2024

Bihar :-Let's Inspire Bihar 2028 तक बिहार के हर पंचायत में अध्याय स्थापित जन-जन तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित है!

Let's Inspire Bihar 2028 तक बिहार के हर पंचायत में अध्याय स्थापित...

 मैं विकास वैभव लेट्स इन्स्पायर बिहार अभियान में वर्तमान में 1,50,000+ व्यक्ति व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से अभियान के साथ जुड़ चुके हैं । 2028 तक बिहार के हर पंचायत में अध्याय स्थापित करते हुए हर ग्राम-नगर के जन-जन तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित है और यह तब ही संभव है जब एक-एक व्यक्ति को हम सभी मिलकर बिहार के उज्जवलतम भविष्य निर्माण हेतु अभियान के साथ जोड़ते हैं ।

यह किसी व्यक्ति विशेष का अभियान नहीं है, हम यहाँ बिहार के उज्जवलतम भविष्य निर्माण के लिए एकजुट हुए हैं जिसमें सभी से सकारात्मक योगदान की अपेक्षा है । मैं वांछित लक्ष्यों हेतु आपको आश्वस्त भी करना चाहता हूँ कि भले हमारी सामुहिक यात्रा दीर्घकालिक होगी परंतु 2047 तक विकसित भारत में एक ऐसे विकसित बिहार का निर्माण अवश्य करेगी जिसमें शिक्षा, रोजगार अथवा स्वास्थ्य के लिए किसी को अन्यत्र न जाना पड़े । बिहार के उज्जवलतम भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित हूँ और आपके सहयोग हेतु आशान्वित हूँ ।


आइए, चिंता नहीं चिंतन करें ! संघर्ष नहीं सहयोग करें ! आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार !


विकास वैभव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Responsive Ads Here